September 15, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

कोतमा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़ी ,पथरौडी, बिचारपुर, लामाटोला मे आयोजित किए गए विकास यात्रा के कार्यक्रम

नल-जल योजना के भूमिपूजन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति

अनूपपुर
कोतमा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़ी, पथरौडी, बिचारपुर, लामाटोला में विकास यात्रा का ग्रामीणों द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर भव्य स्वागत किया गया। विकास यात्रा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री राम नरेश गर्ग विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता श्री सुनील उपाध्याय जनपद पंचायत कोतमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस के सोनी सहायक यंत्री श्री जी के मिश्रा तथा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गणों के नेतृत्व में निकाली गई।

इस अवसर पर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही पेसा एक्ट की जानकारी दी गई तथा नल जल योजना के तहत ग्राम विचारपुर के हर घर नल से जल के कार्यों का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर प्रतिभावान ग्रामीण खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया विकास यात्रा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, बुजुर्ग एवं युवा विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल से जल योजना के संबंध में जानकारी दी गई तथा विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों द्वारा बताया गया।

संवाद कार्यक्रम के अवसर पर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त हितग्राहियों ने जीवन में योजनाओं के लाभ से आए बदलावों के संबंध में अपने विचार रखे गए तथा प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार ज्ञापित किया गया इस अवसर पर ग्रामीणों के आवेदन काउंटर के माध्यम से प्राप्त किए गए। आयोजन के दौरान राजस्व सेवाओं के आवेदन भी प्राप्त किए गए। कार्यक्रम में पंचायत पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान कन्या पूजन भी जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।    
          
इस अवसर पर आजीविका स्वसहायता समूह की महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्रेरक गीत तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं पर केन्द्रित गीतों की प्रस्तुति तथा जनजातीय लोक कला का प्रदर्शन विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा किया गया।