भोपाल
खनिज साधन एवं श्रम मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने आज विधानसभा में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग से सौजन्य भेंट की और पन्ना में मेडिकल कॉलेज खोलने का अनुरोध किया। मंत्री सारंग ने पन्ना में मेडिकल कॉलेज खोलने संबंधी मांग पत्र को तत्काल संज्ञान में लेते हुए विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देशित किया।
खनिज मंत्री सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए पन्ना शहर में 20 एकड़ भूमि आरक्षित की जा चुकी है। मेडिकल कॉलेज शुरू होने से पन्ना जिले के लाखों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकेगी।
पन्ना जिला चिकित्सालय में 300 विस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। पन्ना से मेडिकल कॉलेज रीवा और मेडिकल कॉलेज सागर की दूरी अधिक होने से मरीजों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया नहीं हो पाती थी। यहाँ मेडिकल कॉलेज खुल जाने के बाद गंभीर मरीजों को स्वास्थ्य की अत्याधुनिक सुविधाएँ प्राप्त हो सकेगी।
More Stories
इंदौर-टिही सेक्शन पर रेल कनेक्टिविटी होने के बाद अब टिही से धार सेक्शन का काम चल रहा, मई से दौड़ेगी इंदौर-धार ट्रेन
गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बसपा ने किया 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान
प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त भोजन की तैयारी