स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

पहल जन सहयोग विकास संस्थान ने भगोरिया हाट में प्रदर्शनी लगाई

बड़वानी
जिले मे 28 फरवरी से भगोरिया हाट लगना शुरु हो चुके है। फागुन माह मे यह हाट होलिका दहन के एक सप्ताह पहले से धुरंडी के एक दिन पहले तक यह हाट बाजार लगते है, जिसमे आदिवासी समुदाय के लोग मुख्य रूप से इन भागोरिया बाजारों का लुफ्त उठाते है जिसमे वे  अपने पारंपरिक तौर तरीके से सज धजकर हॉट मे आते है और आनंद लेते है।

    इसी कड़ी मे पहल जन सहयोग विकास संस्थान द्वारा ग्राम मेणीमाता के भगेरिया हाट मे प्रर्दशनी लगाई गई जिसमे हाट मे आने वाले व्यक्तियो को लैंगिक समानता, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल अधिकार, घरेलू हिंसा,पोषण आदि के बारे मे बताया गया।

मेणीमाता भोगोरिया बाजार मे लोकसभा सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने भी हिस्सा लिया और भगोरिया हाट का आनंद लिया, उन्होंने पहल जन सहयोग विकास संस्थान द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी ली और उन्हें सराहा साथ ही शुभकामनाए दी।

पहल संस्था बड़वानी जिले में लैंगिक समानता, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल अधिकार, बाल सुरक्षा समिति, शाला प्रबंधन समिति, स्वास्थ तदर्ध समिति, किसान बैठक, शिक्षा,पोषण आदि मुद्दों पर कार्य कर रही है।