भोपाल
संघ प्रमुख मोहन भागवत 31 मार्च को भोपाल आएंगे। यहां पर वे भारतीय सिंधु सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसमें देश भर के सिंधी समाज के लोग शामिल होने के लिए पहुंचने वाले हैं। इस कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के बाद संघ प्रमुख के प्रवास के चलते अनुषांगिक संगठनों की बैठक भी यहां होना तय मानी जा रही है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा संघ के सौ साल पूरे होने को लेकर चलाए जाने वाले कार्यक्रमों के चलते सामाजिक मिलन के कार्यक्रमों में तेजी लाई जा रही है। इसी तारतम्य में सिंधी समाज के लोगों के कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत का 31 मार्च को भोपाल प्रवास संभावित है। सिंधु सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश भर के सिंधी समुदाय के लोग पहुंचने वाले हैं। इस आयोजन का संयोजक भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी को बनाया गया है और सबनानी ने आयोजन के चलते लाल परेड मैदान में सिंधी समाज के कार्यक्रम की तैयारी शुरू करा दी है। अब तक की तैयारी के मुताबिक यहां तीन अलग-अलग मंच बनाए जा रहे हैं।
सिंधी समाज के स्वतंत्रता सेनानियों की प्रदर्शनी लगाने के साथ साधु संतों के लिए भी एक मंच बनाया जाएगा। साथ ही अन्य मंचों में समाज के अलग-अलग पदाधिकारियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। सिंधी समाज के वीर पुरुष हेमू कालाणी 19 साल की उम्र में स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुए थे। इसलिए इस कार्यक्रम में उनके जीवन पर भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
प्रतिनिधि सभा की बैठक के चलते महत्वपूर्ण
मध्यप्रदेश में वैसे भी संघ की गतिविधियां चलती रहती हैं और सर कार्यवाह समेत अन्य संघ पदाधिकारी यहां पहुंचते रहे हैं लेकिन दो दिन बाद हरियाणा में होने वाली संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के चलते संघ प्रमुख का भोपाल प्रवास अन्य नजरिये से भी देखा जा रहा है। उनके प्रवास के प्रतिनिधि सभा की बैठक में लिए गए फैसलों के मद्देनजर संघ के अनुषांगिक संगठनों की बैठक भी हो सकती है।
More Stories
बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, आरोपी सोना लूटकर फरार
इंदौर-टिही सेक्शन पर रेल कनेक्टिविटी होने के बाद अब टिही से धार सेक्शन का काम चल रहा, मई से दौड़ेगी इंदौर-धार ट्रेन
गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बसपा ने किया 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान