December 22, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

बेलहाई गांव से खड्डी रामपुर नैकिन जा रही बारात अर्जुन नगर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी

सीधी
 जहाँ पर साकेत परिवार के करीब 35 लोग घायल हो गए जिसमे से एक व्यक्ति की गंभीर हालत होने के कारण संजय गांधी रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है दुर्घटना की सूचना मिलते ही रामपुर नैकिन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रदीप द्विवेदी      जी एवं अन्य कार्यकर्ता अस्पताल पहुँच कर मरीजो का हाल समाचार लिए एवं मौके पर उचित उपचार की व्यवस्था करवाये..