रीवा
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री डी.एन.मिश्रा के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अहमद रजा के मुख्य आतिथ्य में कन्या छात्रावास रीवा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने छात्राओं को महिलाओं से जुड़े कानूनों के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यदि महिला साक्षर होगी तो पूरा देश साक्षर होगा। जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय विधिक साक्षरता प्राधिकरण की योजना, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, निःशुल्क विधिक सहायता के बारें में विस्तार से जानकारी दी। अधिवक्ता कौशलेश पटेल ने मौलिक अधिकार एवं संविधान में वर्णित महिलाओं के लिये विशेष प्रावधान के बारे में जानकारी दी। छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती सुनीता शुक्ला ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शिक्षकगण एवं छात्रायें उपस्थित रहीं।
More Stories
बाइक से जा रहे तीन युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत, पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया
गरबा कार्यक्रम में दूसरे समुदाय के युवक के आने से भड़का आंबेडकर विश्वविद्यालय, जमकर हुई मारपीट, दो युवक घायल
मध्य प्रदेश के आगर मालवा में क्रिकेट खेल रहा था 15 साल का किशोर, अचानक बिगड़ी तबीयत और हो गई मौत