बड़वानी
शासकीय विधि महाविद्यालय बड़वानी के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय ग्रामीण इकाई शिविर के पांचवे दिन बौद्धिक सत्र की मुख्य अतिथि श्रीमती शरद दरोगा ने साइबर अपराधों से बचने के तरीके बताए । साथ ही साइबर अपराधों के संबंध जागरूक होकर किस प्रकार से समाज की सहायता की जा सकती है। विशेष अतिथि एडवोकेट जया शर्मा ने लीडिंग केसेस पर चर्चा करते हुए साइबर अपराधो से कैसे निपटा जाए इसकी जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेवक सुश्री वर्षा मालवीया तथा श्री रवि अलावे के द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं सेवक शांतिराम वास्कले द्वारा की गई। स्वयं सेवक आकाश सोलंकी विशेष अतिथि रहे। जिला संगठक डॉ आरएस मुजाल्दा वरिष्ठ स्वय सेवक सर्वश्री अंतिम मंडलोई, दीवान भूगवाडे, धरम अजय चैहान, रोशनी उपस्थित रहे। आभार कार्यक्रम अधिकारी प्रो कीर्ति पटेल ने व्यक्त किया।
More Stories
3 बिल्डर्स पर छापेमारी में खुलासा, सहारा की 200 करोड़ की जमीन 50 करोड़ में बेची
उच्च विश्रामगृह अनूपपुर में अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति के नए कार्यकरणी संपन्न
चूना भट्टी में इनकम टैक्स टीम को देख बिल्डर ने तोड़ दिया अपना आईफोन, दरवाजे पर लगाया ताला