बड़वानी
शासकीय विधि महाविद्यालय बड़वानी के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय ग्रामीण इकाई शिविर के पांचवे दिन बौद्धिक सत्र की मुख्य अतिथि श्रीमती शरद दरोगा ने साइबर अपराधों से बचने के तरीके बताए । साथ ही साइबर अपराधों के संबंध जागरूक होकर किस प्रकार से समाज की सहायता की जा सकती है। विशेष अतिथि एडवोकेट जया शर्मा ने लीडिंग केसेस पर चर्चा करते हुए साइबर अपराधो से कैसे निपटा जाए इसकी जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेवक सुश्री वर्षा मालवीया तथा श्री रवि अलावे के द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं सेवक शांतिराम वास्कले द्वारा की गई। स्वयं सेवक आकाश सोलंकी विशेष अतिथि रहे। जिला संगठक डॉ आरएस मुजाल्दा वरिष्ठ स्वय सेवक सर्वश्री अंतिम मंडलोई, दीवान भूगवाडे, धरम अजय चैहान, रोशनी उपस्थित रहे। आभार कार्यक्रम अधिकारी प्रो कीर्ति पटेल ने व्यक्त किया।
More Stories
राजधानी में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण पर निगम हुआ सख्त, बनाई गई टॉस्क फोर्स, अलाव, कचरा जलाने पर भी लगेगा प्रतिबंध
ठगों ने ग्वालियर में डॉक्टर को 29 घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा, मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखा 21 लाख ठगे
ग्वालियर में बारात ले जाते दूल्हे पर बदमाशों ने की फायरिंग