कवर्धा
कवर्धा जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक होम थियेटर में ब्लास्ट होने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। खबरों के अनुसार मृतक शख्स की दो दिन पहले शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि होम थियेटर दहेज में मिला था।
दरअसल, यह घटना रेंगाखार थाना क्षेत्र के चमारी गांव की है। जानकारी के अनुसार होम थियेटर को आज जैसे ही चालू करते ही जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार हुआ कि मकान के परखच्चे उड़े गए और छज्जा तक ढह गया। धमाके की गूंज दूर तक सुनाई दी। इधर, इस धमाके में सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह धमाका इतना असरकार कैसे हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर ही है।
More Stories
छत्तीसगढ़-रायगढ़ में सड़क किनारे खड़े डम्पर से टकराकर युवक की मौत, मौसी को देखने जा रहा था अस्पताल
छत्तीसगढ़-दुर्ग में 49 लाख की धोखाधड़ी के दो आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार, बाकी आरोपियों की तलाश
छत्तीसगढ़-बालोद में मितानिन धरने पर बैठीं, संविलियन और मानदेय 50 प्रतिशत बढ़ाने की मांग