जबलपुर
नामांकन जमा करने के आखिरी दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने बुधवार को अनूपपुर में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार बनाए गए फुंदेलाल मार्को, मंडला में कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम के नामांकन पत्र भी जमा कराए और नामांकन से पहले विशाल रैली निकालकर आमजनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।
दोपहर में बालाघाट में लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सिंह सरस्वार का नामांकन भी जमा कराया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव बुधवार को अनूपपुर, मंडला और बालाघाट के दौरे पर रहे। सभी हेलीकॉप्टर से सबसे पहले भोपाल से प्रस्थान कर जबलपुर पहुंचे और वहां से अनूपपुर पहुंचे। जहां फुंदेलाल मार्को की नामांकन रैली में शामिल हुए और नामांकन पत्र भी जमा कराया। इसके बाद मंडला में ओमकार सिंह मरकाम की नामांकन रैली में शामिल होकर उनका नामांकन पत्र भी जमा कराया। ये सभी दोपहर में बालाघाट जाएंगे वहां कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी सम्राट सिंह सारस्वत की नामांकन रैली में शामिल होंगे और उनका नामांकन पत्र भी जमा कराएंगे। तीनों वरिष्ठ नेता आज ही शाम को हेलीकॉप्टर से बालाघाट से जबलपुर होते हुए कार से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
More Stories
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दीं शुभकामनाएँ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने युवाओं को दी बधाई
खरगोन में पुलिस बड़ी कार्रवाई, पंजाब से खरीदने आया तस्कर गिरफ्तार, 11 पिस्टल-कट्टा बरामद