
बिलासपुर
26वीं नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन रांची, झारखंड में दिनांक 15 से 18 मई 2023 तक किया गया था। इस प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दो खिलाड़ियों कुमारी पूजा ने 1500 मीटर रेस में तृतीय स्थान एवं 400 मीटर दौड़ में कुमारी फ्लोरेंस बारला ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 05 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें, इस प्रतियोगिता एवं पूर्व की उपलब्धियों के अनुरूप कुमारी फ्लोरेंस बारला का आगामी एशियन चैंपियनशिप जो जुलाई में थाईलैंड बैंकॉक में होना सुनिश्चित है और एशियन गेम्स जो अगस्त माह में चीन में होना सुनिश्चित है उसमें भारतीय दल के संभावित प्रतिभागी सूची में चयन हुआ है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अधिकारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया है।
More Stories
रक्तदान शिविर रेडक्रॉस सोसायटी के तहत् 8 लोगों किया रक्तदान
जिला शिक्षा अधिकारी एमसीबी अजय मिश्रा का भरतपुर विकासखंड दौरा दिए गए अहम् निर्देश
छत्तीसगढ़-जशपुर पुलिस ने पकड़े अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के दो आरोपी, चोरी की कई घटनाओं में थे शामिल