मंडला
मंडला जिले के विकासखंड निवास में कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा 2023 में सेंट अलायसियस स्कूल निवास के छात्र ध्रुविन दुबे ने 94. 3% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था के प्रबंधक, प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों के साथ साथ अपने माता-पिता को भी दिया है राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित कक्षा पांचवी एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा में सीएम राइस मॉडल स्कूल निवास परीक्षा केंद्र मैं निवास के लगभग 22 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमें ध्रुविन दुबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ध्रुविन दुबे शिक्षक विजय दुबे ,मुकेश, संतोष ,विनोद एवं विक्रांत दुबे के भतीजे,मोनू,सोनम पाण्डेय के भांजे तथा सुनील दुबे एवं सोनिया दुबे के पुत्र हैं छात्र की सफलता पर सभी गणमान्य जनों, परिचित जनों ,शिक्षक गणों ने बधाई प्रेषित करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
More Stories
किसानों की समस्याओं के लिए आगे आएं समाजसेवी तो तुरंत हुआ निराकरण
अटल जी के सपने को मोदी जी करेंगे साकार केन – बेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से ..
धारदार चाकू लिए लोगों को डरा धमका रहा था पूर्व जिला बदर बदमाश, पैदल पेट्रोलिंग करते हुए रंगनाथ नगर पुलिस ने दबोचा