शहडोल
शहडोल जिले के जयसिंह नगर थाना क्षेत्र के बसोहरा गांव के रहने वाले दो मासूम बच्चों की लखनपुर के छपरा तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। दोनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते थे। मृतक राजा केवट एवं लवकुश केवट की उम्र 7 से 9 वर्ष के बीच है।
जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में स्थित छपरा तालाब में दोनों भाई खेलते खेलते पहुंचे थे, इसी दौरान नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए। डूबने से दोनों भाइयों की मौत हो गई है। काफी देर तक मासूम पानी से नहीं निकले तो आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी अन्य लोगों को दी। सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मासूमों के शवों को बीती रात तालाब से निकलवा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मृतक राजा केवट पिता नान भाई केवट उम्र 7 वर्ष एवं लवकुश केवट पिता रामबदन केवट उम्र 9 वर्ष दोनों रिश्ते में चचेरे भाई हैं। दोनों ही बसोहरा गांव के रहने वाले थे। घटना की जानकारी लगते ही रात भर गांव के लोग घटनास्थल पहुंते रहे, जिसने भी घटना सुनी वह मौके पर पहुंचा। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया कि मंगलवार शाम घटना की जानकारी लगी थी, पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मंगलवार रात दोनों शवों को बाहर निकलवा लिया गया था। बुधवार की सुबह पीएम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
More Stories
बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, आरोपी सोना लूटकर फरार
इंदौर-टिही सेक्शन पर रेल कनेक्टिविटी होने के बाद अब टिही से धार सेक्शन का काम चल रहा, मई से दौड़ेगी इंदौर-धार ट्रेन
गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बसपा ने किया 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान