डिण्डोरी
प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय डिंडोरी हर्ष प्रताप सिंह के निर्देशानुसार वार्षिक प्रषिक्षण षिविर 07 में जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव डिण्डौरी के (छात्र/छात्राओं ) एन.सी.सी. कैडेटस ने अपना जबलपुर में प्रशिक्षण के दौरान अपना परचम लहरायाः- वन.एम.पी. बटालियन एन.सी.सी. के तत्वाधान में लगाय गये संयुक्त वार्षिक प्रषिक्षण षिविर-7 दिनांक 10/07/2023 से 10/07/2023 तक ओल्ड नेहरा बटालियन पचपेढी जबलपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव डिण्डौरी के छात्र/छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्षन के द्वारा (jw) बेस्ट कैडेट अवार्ड कैडेट आकांक्षा श्रीवास्तव को दिया गया
इस हेतु छात्रा ने विभिन्न चरणों में कैम्प कमांडेन्ट कर्नल विवेक भटारा के साथ साक्षात्कार, प्रष्नावली, उपलब्धि (विषिष्ट) अपने अकादमिक प्रतिशत के बारे में वार्तालाप की एवं इन सभी में श्रेष्ठता का प्रदर्षन करते हुए बेस्ट कैडेट का मैडल पदक अपने नाम किया ।
इस कैम्प में कैडेटस ने 22 राइफल से फायरिंग किया जो उनके लिए पूर्ण उत्साह से भरा हुआ एक्टिविटी की । इसके साथ ही साथ सेक्शन बैटल,ड्रिल,बंकर बस्टिंग ड्रिल, आपदा प्रबंधन, समय प्रबंधन स्ट्रेस प्रबंधन तथा मिलिट्री बिषयों FCBC,Signal,Map Reading) की पूर्व जानकारी प्राप्त की साथ -साथ प्रैक्टिकल भी किया । सुबह Morning P.T. 5:45 पर प्रारंभ हो जाती थी । फिर ड्रिल प्रेक्टिस 10 बजे तक फिर 11ः00 से 1ः30 तक थ्योरी पढायी जाती थी।
04 बजे से फिर अलग-अलग विषयों की कक्षाऐं चलती थी । शाम 5-6 तक खेल का समय रहा । रात्रि भोजन के पश्चात 8ः10 से 9ः30 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जाता था इसमें 235 (छात्रा कैडेट्स) 199 (छात्र कैडेटस) साम्मिलित रहे । Grc एवं JAKRR के संग्रहालय भी कैडेट्स को दिखाये गये जिसमें 1965,1971,1999 भारत-पाक युद्ध के कई अवषेषों को रखा गया है । जिसको देखने के बाद कैडेटस देषप्रेम की भावना से ओतप्रोत नजर आये ,छात्र छात्राओं को एन सी सी ऑफिसर अनुपमा पी सुंदरम का बेहतर मार्गदर्शन मिला ।।
More Stories
महज एक दिन में अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा, बर्खास्त पुलिस कर्मी का हत्यारा कुठला पुलिस की गिरफ्त में, आपसी विवाद बना हत्या का कारण
मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नए एटीसी भवन का किया लोकार्पण
3 बिल्डर्स पर छापेमारी में खुलासा, सहारा की 200 करोड़ की जमीन 50 करोड़ में बेची