धार
लायन्स इंटरनेशनल की कैबिनेट मीटिंग इंदौर में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर यश शर्मा व केबिनेट टीम के नेतृत्व व विजयकुमार राजू ट्रस्टी व सेक्रटरी एल सी आई एफ,लायन कमलेश जैन पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर , कुलभूषण मित्तल पास्ट मल्टीपल चेयरपर्सन प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रुनवाल सेकंड वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल खंडेलवाल एवं अन्य पास्टर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कैबिनेट के साथ ही के आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
जानकारी देते हुए लायन श्रवण त्रिपाठी ने बताया कि मालवा रीजन के रीजन चेयरपर्सन लायन ओमप्रकाश सोलंकी ने झोन चेयरपर्सन भारती मिश्रा एवं रीजन टीम के मार्गदर्शन में रीजन 7 के लायन्स क्लब धार धार सिटी तिरला एक्टिव तिरला नागदा घाटाबिल्लोद पेटलावद थांदला धार मेन धार एक्टिव कपल धार एक्टिव,लायन्स क्लब ……21 , के द्वारा किये गए प्रशासनिक व सेवाकार्यो की रिपोर्ट अनोखे अंदाज में प्रस्तुत की । रीजन चेयरपर्सन लायन ओमप्रकाश सोलंकी के रीजन ने 7 कुबेर अवार्ड एवं 15 नए सदैव बना सदस्य बनाकर 15 चांदी के सिक्के पुरुस्कार मै प्राप्त किये।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन यश शर्मा द्वारा लायन ओमप्रकाश सोलंकी के नेतृत्व गुणों की सराहना करते हुए सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायन दयाराम पाटीदार डिस्टिक कोऑर्डिनेटर लायन जयप्रकाश जी त्रिपाठी पूर्व रीजन चेयरपर्सन और धार सिटी अध्यक्ष लायन चेतन त्रिपाठी लायन राजीव जोशी पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायन विजय मिश्रा लायंस क्लब धार एक्टिव कपल l लायंस क्लब धार मेन से अध्यक्षसचिव कोषाध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट चेयरमैनझोन चेयरपर्सन.सहित 40 से अधिक लायन सदस्य उपस्थित हुए।
More Stories
संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं, हर दिन नई-नई चीजें मिल रही, लंबी सुरंग मिली
सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत के बाद रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप लिया
नाथ संप्रदाय ने दुनिया को योग का वास्तविक अर्थ समझाया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव