भोपाल
राजधानी में पिछले चार- पांच दिनों से कड़ाके की सर्दी का दौर चल रहा है, लेकिन आने वाले एक सप्ताह मौसम में फिर परिवर्तन हो सकता है। इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, इसके कारण अगले दो-तीन दिन तापमान में हल्की बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा, वही 22 को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, अगर यह तीव्र रहा तो 25 और 26 को शहर में बादल, हल्की बौछारों की स्थिति भी बन सकती है। जनवरी की शुरुआत से ही शहर में रूक-रूककर सर्दी का सिलसिला चल रहा है। पिछले पांच दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। उत्तरी सर्द हवाओं के कारण दिन में भी सर्दी का सामना लोगों को करना पड़ रहा था।
पश्चिमी विक्षोभ हो गया सक्रिय
इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, इसके कारण उत्तरी हवा की गति में गुरुवार को कुछ कमी आई है। पिछले तीन चार दिनों से जहां 16 से 18 किमी की रफ्तार से हवा चल रही थी, वहीं गुरुवार को 12 से 14 की गति रही। इसके कारण दिन के तापमान में गुरुवार को लगभग आधा डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को अधिकतम तापमान 22.1 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 21.6 और न्यूनतम 7.2 डिग्री दर्ज किया गया था।
धीरे-धीरे बढ़ेगा तापमान, बादल की भी संभावना
इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, हवा का रूख अब भी उत्तरी और उत्तरी पूर्वी है, इसके कारण अगले दो तीन दिन तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की संभावना है, वहीं 22 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके कारण अगर राजस्थान में ऊपरी हवा का चक्रवात बनता है तो भोपाल में भी 25 और 26 को बादल, बूंदाबांदी जैसी स्थिति बन सकती है।
मौसम विभाग ने उमरिया, छतरपुर, ग्वालियर, और दतिया जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है, वहीं आज से न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना जतायी जा रही है। फिलहाल बता दें कि नौगांव में सबसे न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक दर्ज किया गया है। इसके अलावा अधिकतर जिलों में 7 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान पहुंचा है।
More Stories
देवास में दिनदहाड़े इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार को अपराधियों ने गोलियों से भूना
ट्रैक पर उतरने को तैयार है गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन, 7 स्टार होटल की सारी खूबियों से है लैस
43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में मध्यप्रदेश मंडप बना आकर्षण का केंद्र