रीवा
रीवा में देर रात भाजपा कार्यालय के पास स्थित प्राचीन शिव मंदिर को सौंदर्यीकरण के नाम पर जेसीबी से गिराने का प्रयास किया गया। जैसे ही इस बात की खबर स्थानीय लोगों के साथ ही बजरंग सेना के लोगों को लगी उन्होंने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध करते हुए जमकर हंगामा शुरु कर दिया और सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया। हंगामे की खबर लगते ही मौके पर काफी पुलिस बल पहुंच गया और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। लोगों के गुस्से को देखते हुए जेसीबी को वापस भेज दिया गया।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत भाजपा कार्यालय के सामने कई वर्षों पूर्व बनी प्राचीन भगवान भोलेनाथ की मंदिर को देर रात जेसीबी मशीन से धराशाई किया जा रहा था। इस बीच आसपास के लोग एवं बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं को इस बात की खबर लग गई जिसके बाद सभी मौके पर पहुंच गए और जमकर बवाल शुरु कर दिया। आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम करने का भी प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना की पुलिस द्वारा मामले को शांत कराने का प्रयास किया गया। देखते ही देखते शहर भर का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पूछा कि आखिर किसके आदेश पर मंदिर को तोड़ा जा रहा था। उनका आरोप है कि पीछे बने कांप्लेक्स के दुकानदारों के द्वारा साजिश पूर्वक मंदिर के सौंद्रीकरण के नाम मंदिर को गिराने की साजिश की जा रही थी। मंदिर पर चले बुलडोजर से लोगों की भावना को ठेस पहुंची जिसके बाद भाजपा के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने जमकर नारेबाजी की।
स्थानीय लोगों का आरोप है की कुछ लोगों के इशारे पर सौंद्रीकरण के नाम पर इसे गिराया जा रहा था। इस मामले में मौके पर पहुंचे भाजपा नेता और नगर निगम के अध्यक्ष वेंकटेश पांडेय सहित मंदिर के पुजारी का कहना है की मंदिर का कुछ हिस्सा जर्जर हो गया था जिसे गिराकर उसको नया रुप देकर उसके सौंद्रीकरण का काम किया जा रहा था लेकिन कुछ लोग आए और हंगामा शुरु कर दिया। यातायात प्रभावित न हो इसलिए रात में कार्य कराया जा रहा था।
हालांकि इस मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इसकी सूचना न तो जिला प्रशासन को दी गई थी ना ही पुलिस को और न ही किसी भी प्रकार की अनुमति ली गई थी। मौके पर पहुंचे एसडीएम अनुराग तिवारी द्वारा लोगों को समझाइश दी गई और FIR की भी बात कही गई है। जिसके बाद मामला शांत हुआ और भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
बाइक से जा रहे तीन युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत, पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया
गरबा कार्यक्रम में दूसरे समुदाय के युवक के आने से भड़का आंबेडकर विश्वविद्यालय, जमकर हुई मारपीट, दो युवक घायल
मध्य प्रदेश के आगर मालवा में क्रिकेट खेल रहा था 15 साल का किशोर, अचानक बिगड़ी तबीयत और हो गई मौत