सम्भागीय अध्यक्ष बने बिरेन्द्र गुप्ता व जिला प्रभारी बने बिकास ताम्रकार
अनूपपुर
अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति के तत्वावधान में राविवार को जिला स्तरीय बैठक पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण होटल अनोखी अनूपपुर के सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष प्रवीण चन्द्रवंशी व जिला संगठन मंत्री अरविंद कुमार केवट के अध्यक्षता में किया गया ।
बैठक में आए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डीके सोनी व म. प्र. प्रभारी विशिष्ट अतिथि ऐ के सोनकर का फूल माला से स्वागत वंदन किया गया ऐके सोनकर के अनुशंसा पर सम्भागीय अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार गुप्ता को बनाया गया एवं जिला प्रभारी बिकास ताम्रकार को नियुक्त किया गया है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया। जिसमें सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक, निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया।
जिसमें सभी ने एक स्वर मे समीति को मजबूती पर सहमति प्रदान की। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि इस बैठक के बाद आगामी बैठक शहडोल जिला में जिला अध्यक्ष के द्गारा बैठक आयोजित की जाएगी।इस दौरान अनूपपुर,शहडोल,व उमरिया के पत्रकार उपस्थित थे।
More Stories
ग्वालियर में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर LNIPE में लगाया जाएगा तीन दिवसीय हेल्थ कैंप
बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, आरोपी सोना लूटकर फरार
इंदौर-टिही सेक्शन पर रेल कनेक्टिविटी होने के बाद अब टिही से धार सेक्शन का काम चल रहा, मई से दौड़ेगी इंदौर-धार ट्रेन