December 22, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

पति ने पत्नी के अंतरंगी वीडियो किए रिकॉर्ड, फिर किया वायरल, मामला दर्ज

खंडवा

खंडवा में एक पति ने ही अपनी पत्नी संग बिताए निजी पलों के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिए। आरोपी पति ने इस तरह के वीडियो अपने कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगाकर रिकॉर्ड किए थे। जिसके बाद उसने ये वीडियो अपने ससुर और साले के मोबाइल पर भेज दिए। जिसके बाद पत्नी ने अपने पति के खिलाफ जिले के मांधाता थाने में मामला दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी इसे महिला की निजता के हनन के साथ ही समाज के लिए भी अस्वीकार्य बताया है।

 

खंडवा जिले के मांधाता थाने में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ ही शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया कि उसके पति मोहम्मद मेहताब ने ही उसके कुछ आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके पिता एवं भाई को भेजे हैं। मिली जानकारी के अनुसार महिला कुछ दिनों से अपने पति से विवाद होने के चलते अपने मायके में ही रह रही है। इसी महिला ने अपने पति के विरूद्ध कुछ समय पूर्व दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज कराया था, लेकिन आपस में समझौता हो जाने के चलते वह वापस से पति के साथ रहने लगी थी। इसी बीच पति ने घर के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगवा लिया था । कुछ दिन बाद वापस से पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ तो महिला अपने मायके आकर रहने लग गयी थी । जिसके बाद दिनांक 9 अगस्त को उसके घर में लगे सीसीटीवी से रिकॉर्ड हुए निजी वीडियो उसके पति मेहताब ने वायरल करते हुए अपने ससुर और साले सहित महिला के परिवार के अन्य लोगों के मोबाइल पर भेज दिये। इसके बाद महिला ने मांधाता थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खंडवा एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि पति-पत्नी के बीच में विवाद की स्थिति बनी इसके बाद पति ने कुछ आपत्तिजनक वीडियो पत्नी के परिजन मायके वालों को भेज दिए थे। पत्नी की ओर से थाने में शिकायत की गई है, इसके बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है। आईटी एक्ट के तहत इसमें कार्रवाई की जा रही है। दोनों के बीच परिस्थितियों जब सामान्य थी उसे समय के ये वीडियो है, जिससे अब विवाद के बाद महिला के परिजन भेजे गए हैं। महिला का जो पति है उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

घटना की जानकारी देते हुए खंडवा पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि पति-पत्नी के बीच का एक वीडियो जब उनके बीच विवाद की स्थिति बनी तो पति ने ही पत्नी के परिजन जो मायके पक्ष के हैं उनको भेज दिए थे। पत्नी को जब जानकारी लगी तो उनकी तरफ से रिपोर्ट आई है, जिस पर हमने सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की है। यह निश्चित तौर पर उनकी निजता का हनन है, और इसमें आईटी एक्ट के अंतर्गत भी कार्रवाई की जा रही है । एसपी शुक्ल ने कहा कि सामाजिक स्तर पर भी इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि पति पत्नी के बीच के जो अंतरंग विषय होते हैं उन्हें इस तरह से नहीं करना चाहिए। हालांकि एसपी ने बताया कि यह वीडियो तब के हैं जब पति-पत्नी के बीच सामान्य स्थितियां थीं, लेकिन उनके बीच जब विवाद की स्थिति बनी तो पति ने इस तरह से वीडियो पत्नी के मायके पक्ष को भेजा हैं, जो कि उनकी निजता का हनन है भी है और समाज में भी स्वीकार्य नहीं है।