December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

डाक्टर ने युवती का वीडियो बना किया वायरल की, गुस्साए ग्रामीणों ने जलाया आरोपी का मकान

आगर

आगर-मालवा की बडौद तहसील के ग्राम सुदवास से लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। यहां एक वर्ग विशेष के झोलाछाप डॉक्टर ने गांव की ही एक युवती के साथ अवैध संबंध बनाए और फिर युवती के साथ अपने अश्लील फोटो को अपनी फेसबुक आईडी से वायरल कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने ग्राम सुदवास में बने डॉक्टर के क्लीनिक और उसके मकान को आग के हवाले कर दिया।

 

घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल सुदवास पहुंचा। साथ ही एसपी कलेक्टर भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उसके बाद पीड़िता को आगर के महिला थाने ले जाया गया। आगर महिला थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी डॉक्टर के विरूद्ध आईटी एक्ट व आईपीसी की धारा 376 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।