इंदौर
इंदौर में करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। छत्रीपुरा थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज की है। रिपोर्ट में 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी का उल्लेख है, जबकि ठगी करीब 20 करोड़ रुपयों की है। आरोपितों ने शातिराना ढंग से ठगी को अंजाम दिया है। सोने की परत चढ़े आभूषण गिरवी रख कर रुपये बटोरे थे।
एसआइ नीलमणि ठाकुर के मुताबिक, माणिकबाग कालोनी निवासी गौरव पुत्र प्रकाश पंड्या की रिपोर्ट पर आरोपित जितेंद्र कुमार जैन, अशोक कासलीवाल उर्फ छुट्टन निवासी लोहारदा कांटाफोड़ देवास और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। गौरव ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2019 में जितेंद्र के समधी के भाई अशोक से संपर्क हुआ था। जितेंद्र उनका परिचित है और उसका गौरव की होटल पर आना-जाना लगा रहता था। आरोपित मनी लैंडिंग का काम करते हैं।
ब्याज के लालच में दिए रुपये
आरोपितों ने गौरव और उनके पिता प्रकाश पंड्या को स्कीम बताई कि वे रुपये बाजार में निवेश करवाकर ब्याज दिलवा सकते हैं। आरोपितों ने यह भी कहा कि बदले में सोने के आभूषण गिरवी रखे जाएंगे। आरोपित ने शुरुआत 2019 में आठ लाख रुपये से की। बाकायदा लिखा-पढ़ी की और आठ लाख रुपये कीमती आभूषण (नकली) गिरवी रखकर रुपये ले लिए। शुरुआत में ब्याज समय पर देता गया और लोग विश्वास करते गए। पंड्या से जुड़े करीब 40 अन्य लोग भी ब्याज के लालच में आकर आरोपितों को लाखों रुपये देने लगा।
More Stories
3 बिल्डर्स पर छापेमारी में खुलासा, सहारा की 200 करोड़ की जमीन 50 करोड़ में बेची
उच्च विश्रामगृह अनूपपुर में अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति के नए कार्यकरणी संपन्न
चूना भट्टी में इनकम टैक्स टीम को देख बिल्डर ने तोड़ दिया अपना आईफोन, दरवाजे पर लगाया ताला