
भोपाल
चुनावी साल में मध्यप्रदेश में आईएएस-आईपीएस समेत अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादलों का दौर जारी है।जनवरी के बाद अब फरवरी में एक बार फिर करीब 7 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।वही एक आईएएस को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किए है।
स्वप्निल वानखड़े को आयुक्त नगर निगम जबलपुर गया है। मिशा सिंह अपर कलेक्टर उमरिया को अपर कलेक्टर जबलपुर, अंजू पवन भदोरिया उप सचिव को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायसेन, सौरभ संजय सोनवणे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरसिंहपुर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा बनाया गया है। राजीव रंजन मीना को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश खनिज निगम और खनिज साधन विभाग को अपने वर्तमान कर्तव्य के साथ-साथ संचालक प्रशासन एवं खनिकर्म संचलनालय भौमिकी एवं खनिकर्म का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है
जानिए किसको कहां भेजा
- खनिज विभाग के अपर सचिव राकेश श्रीवास्तव को हटाकर स्वास्थ्य विभााग में अपर सचिव बनाया गया है।
- खनिज साधन विभाग के अपर सचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव को स्वास्थ्य विभाग का अपर सचिव बनाया गया।
- सोनिया मीणा को आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं और अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम में संचालक बनाया गया।
- रीवा के सीईओ जिला पंचायत स्वप्निल वानखेडे को जबलपुर नगर निगम में कमिश्नर बनाया गया है।
- उमरिया की अपर कलेक्टर मिशा सिंह को जबलपुर का अपर कलेक्टर बनाया गया है।
- औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की उप सचिव अंजू पवन भदौरिया को रायसेन में जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है।
- नरसिंहपुर के सीईओ जिला पंचायत सौरभ संजय सोनवणे को रीवा का जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है।
- राजीव रंजन मीना बने खनिज विभाग के एमडी, डीजीएम के डायरेक्टर की भी जिम्मेदारी मिली है।
More Stories
छतरपुर में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, एक ही परिवार के तीन लोगों
मायावती को लेकर आकाश आनंद ने दिया बड़ा बयान
DSP ख्याति मिश्रा ने भी तहसलीदार पति की DGP से की शिकायत, एसपी पर लगाया था धमकी देने का आरोप