October 9, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

शादी के 17 दिन बाद ही पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर की निर्मम हत्या

 इंदौर.
    
   एक के बाद एक निर्मम हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. अब एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से आया है. जहां एक शख्स ने अपनी नई नवेली दुल्हन की चाकू गोदकर हत्याकर दी. आरोपी का नाम विक्की है. विक्की की शादी अंजलि से 17 दिन पहले हुई थी. 7 जून को उसने अंजलि की हत्या कर दी. आरोपी ने इतने खतरनाक तरीके से वार किए कि उसके हाथ में भी जख्म हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
क्या है पूरा मामला?

आपको जानकारी के लिए बता दें ये मामला इंदौर के धारा नाका महू का है. विक्की और अंजली दोनों की शादी हाल ही में हुई थी. दोनों कमरे में थे. अचानक घर वालों को अंजलि की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. जब घर वाले कमरे में पहुंचे तो अंजलि जमीन पर लहूलुहान पड़ी थी. फर्श पर खून बिखरा पड़ा था. वहीं विक्की भी घायल दिख रहा था. आनन फानन में लड़की को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया. विक्की ने अंजलि के शरीर पर 10 बार चाकू घोपा.

इस बात का पता पुलिस को लगा तो वह परिवार से जानकारी लेने पहुंची. लाशों को पोस्टमार्टम में लिए भिजवाया गया. आपको जानकारी के लिए बता दें फिलहाल विक्की का इलाज इंदौर के एक अस्पताल में चल रहा है.
21 मई को हुई थी दोनों की शादी

बता दें विक्की पीथमपुर की एक फैक्ट्री में काम करता है. कपल की शादी 21 मई 2023 को हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की अंजलि से शादी करने के लिए रजामंद नहीं था. इस मामले को लेकर ग्रामीण एसपी का कहना है कि पति ने अपनी पत्नी का हत्याकी और खुदको भी चाकू से घायल कर लिया. आरोपी का इलाज किया जा रहा है. शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अंजलि की मौत, विक्की का इलाज जारी
दोनों को तत्काल ही इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. वहां पर अंजलि को मरा हुआ घोषित कर दिया गया. जानकारी मिलने पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने परिजनों से पूरी जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं, विक्की को इलाज के लिए इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

21 मई को हुई थी शादी

बताया गया कि 21 मई 2023 को दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम के साथ हुई थी. विक्की पीथमपुर में मौजूद एक फैक्ट्री में काम करता है. सामने आया है कि शादी उसकी मर्जी से नहीं हुई थी. वह अंजलि से शादी करना नहीं चाहता था.

ग्रामीण एसपी ने कही यह बात

एसपी ग्रामीण हितिका वासल का कहना है कि पति ने अपनी नवविवाहित पत्नी की हत्या की है और खुद को भी चाकू से घायल किया है. आरोपी का इलाज कराया जा रहा है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.