Dating App की जब भी बात होती है तो इससे जुड़े स्कैम्स की भी चर्चा होने लगती है। कई बार खबर सामने आती है कि डेट के नाम लोगों से ठगी हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए Bumble नया फीचर लेकर आ रहा है। इसे कंपनी ने 'Deception Detector' का नाम दिया है। लंबे समय से Bumble यूजर्स की सेफ्टी को लेकर काम कर रहा है। इसकी मदद से आपको इस ऐप पर ऑथेंटिक कनेक्शन सर्च करने में आसानी होगी।
Spam की तलाश करने के लिए 'Deception Detector' आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज करता है और फेक प्रोफाइल की पहचान करता है। इस टेक्नोलॉजी के आने के बाद करीब 45% तक फेक अकाउंट में कमी आई है। ऑनलाइन डेटिंग को लेकर पूरी दुनिया में एक बहस चल रही है। आमतौर पर इसकी सुरक्षा को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा होती है। फेस प्रोफाइल और रिस्क स्कैम एक कॉमन समस्या बन चुकी है। भारत में करीब 29% लोगों ने पर्सनल डेटा को सुरक्षित रखने के लिए चिंता जाहिर की है।
जबकि करीब 28% लोगों का मीटिंग और डेटिंग के दौरान सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा रहता है। इसी वजह से कई बार लोगों से मुलाकात करने में भी यूजर्स डरते हैं। Bumble को लगातार ऐसी शिकायतें भी मिल रही थीं। 'Deception Detector' की मदद से फेक प्रोफाइल पर कार्रवाई करने में काफी आसानी होगी और Bumble पर सेफ कनेक्शन बनाने में भी मदद मिलेगी।
Bumble की तरफ से इसकी टेस्टिंग भी की गई है और करीब 95% तक इसे अकाउंट ब्लॉक करने की भी इजाजत दी जाती है। AI Based टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अब लोगों को सुरक्षित करने के लिए भी किया जा रहा है। Bumble की CEO Lidiane Jones ने इस पर कहा, 'कुछ सालों में, ऑनलाइन डेटिंग ऐप्ल का चलन तो बड़ा है, लेकिन इसकी ऑथेंटिसिटी का मु्द्दा भी लगाता बढ़ने लगा है। लोगों को हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारी ऐप पर आपको Genuine कनेक्शन ही मिलेंगे और इसी वजह से हम 'Deception Detector' का ऑप्शन लेकर आए हैं।'
More Stories
दिल्ली प्रदूषण से बचाव के लिए 5 हेल्दी फूड्स: फेफड़ों को साफ और मजबूत बनाने में मददगार
विंडोज 10 में बिल्ट-ईन ऐप्स को ऐसे कर सकते है अनइंस्टॉल
त्वचा को कोमल बनाने के लिए अपनाएं टिप्स