
लखनऊ
लोकसभा चुनाव से पहले देश के सबसे बड़े सियासी सूबे उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) को बड़ा झटका लग सकता है। पिछली बार 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बसपा के सिंबल पर जीतने वाले 10 सांसद मायावती का साथ छोड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक BSP के सभी सांसद दूसरे दलों का दामन थाम सकते हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले सबसे बड़ी टूट की खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसपा के सभी सांसदों पर भाजपा, सपा और कांग्रेस की नजरें टिकी हैं। बताया जा रहा है कि मायावती की पार्टी के 4 सांसद बीजेपी, 3 समाजवादी पार्टी और 3 कांग्रेस के संपर्क में हैं। मायावती का रुख भांपते हुए सांसदों में हलचल तेज है।
जौनपुर से श्याम सिंह यादव, लालगंज सीट से संगीता आजाद, अंबेडकरनगर से रितेश पांडेय, श्रावस्ती से राम शिरोमणि, बिजनौर से मलूक नागर, अमरोहा से कुंवर दानिश अली, सहारनपुर से हाजी फजलुर रहमान, नगीना से गिरीश चंद्र जाटव, घोसी से अतुल कुमार राय, गाजीपुर से अफजाल अंसारी अभी बसपा से सांसद हैं।
बता दें, अमरोहा से सांसद दानिश अली पहले ही बसपा छोड़ चुके हैं और वह कांग्रेस में जल्द ही शामिल हो सकते हैं। बीते दिनों वह राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी दिखाई दिए थे। माना जा रहा कि दानिश अली अमरोहा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं, अफजाल अंसारी ने हाल ही में बसपा छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी, जिसके बाद अखिलेश यादव ने उन्हें गाजीपुर से ही मैदान में उतारा है।
कौन-कौन छोड़ेगा पार्टी
- जौनपुर- श्याम सिंह यादव
- लालगंज- संगीता आजाद
- अंबेडकर- रितेश पाण्डेय
- श्रावस्ती- राम शिरोमणि
- बिजनौर- मलूक नागर
- अमरोहा- कुंवर दानिश अली
- सहारनपुर- हाजी फजलुर रहमान
- नगीना- गिरीश चंद्र जाटव
- घोसी- अतुल कुमार राय
- गाजीपुर- अफजाल अंसारी
More Stories
पार्टी हित में काम करेंगे तो दिया जाएगा मौका: मायावती
रामेश्वर शर्मा ने मुस्लिम ठेकेदारों को 4% आरक्षण देने की नीति की कड़ी आलोचना की ,कहा कि कांग्रेस संविधान विरोधी होती जा रही
कांग्रेस नेता उदित राज ने पाकिस्तान को लेकर दिया तीखा बयान, कहा- जैसा बीज बोया, वैसा ही काट रहा