'फैशन ऑन अमेजन, हर पल फैशनेबल' में दिखाई देंगे अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर
लांस नायक नजीर वानी के जीवन से प्रेरित बायोपिक बनायेंगे हरमन बावेजा
पराग पाटिल की फिल्म ‘लेडिज स्पेशल’ में प्रीति सिंह और पल्लवी गिरी के साथ धमाल मचायेंगे विमल पांडेय
मुंबई
अमेजन फैशन के नए कैम्पेन 'फैशन ऑन अमेजन, हर पल फैशनेबल' में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर दिखायी देंगे। अमेजन फैशन ने अपने नए कैम्पेन, "फैशन ऑन अमेजन, हर पल फैशनेबल" को लांन्च करने की घोषणा की है। अमेजन के इस नए कैम्पेन में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर पहली बार एक साथ दिखाई देंगे।
प्रज्ञा शर्मा, डायरेक्टर-कंज्यूमर मार्केटिंग, अमेजन इंडिया ने कहा,हम अपना नया कैम्पेन, 'फैशन ऑन अमेजन, हर पल फैशनेबल' पेश करते हुए बहुत ही उत्साहित हैं। इस कैम्पेन का उद्देश्य अमेजन फैशन को फैशन के शौकीनों के लिए वन-स्टॉप ऑनलाइन डेस्टिनेशन बनाना है। कपड़ों, जूतों, घड़ियों, एक्सेसरीज़ आदि के विशाल संग्रह के साथ, अमेजन ग्राहकों को टॉप ब्रांडों के सुझावों जैसे 'वियर इट विथ' जैसे फीचर्स के साथ अपने लुक को आसानी से संवारने में मदद करता है। आसान रिटर्न, बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तेज डिलीवरी जैसे खास फीचर्स के साथ, हम फैशन शॉपिंग के अनुभव को लगातार बेहतरीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।'
आदित्य रॉय कपूर ने कहा, मैं जुनून की हद तक फैशन का शौकीन हूं, ऐसे में मैं हमेशा सुकून भरी स्टाइल की तलाश में रहा हूं। मैं अमेजन फैशन के नए कैम्पेन का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं। अमेजन फैशन पर शॉपिंग करना बेहद आसान और सुविधाजनक है। यहां सन ग्लासेस, वॉचेज़, शूज़ के विशाल संग्रह के साथ हमेशा समय पर डिलीवरी की सुविधा मिलती है। जिसके कारण शॉपिंग करते वक्त आपको अंदाजा नहीं लगाना पड़ता है। अमेजन की यह सुविधा मुझे अपनी वार्डरोब और भी स्टाइलिश बनाने में मदद करती है।
अनन्या पांडे ने कहा, मुझे ऐसी स्टाइलिंग पसंद है, जिससे मुझे सुकून मिले, और साथ ही मैं आत्मविश्वास भी महसूस हो। अमेजन फैशन पर एक्सेसरीज़, जूते, बैग आदि के विशाल संग्रह के साथ मैं आसानी से मिक्स एंड मैच कर सकती हूं। मैं अमेजन फैशन के 'फैशन ऑन अमेजन, हर पल फैशनेबल' अभियान का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित हूं। यह कैम्पेन ग्राहकों को टॉप ब्रांडों की सलाह के साथ 'वियर इट विथ' जैसे फीचर्स और 'ईजी रिटर्न', फास्ट डिलीवरी और 'नो कन्वीनिएंस फीस' जैसे खास फीचर्स के साथ अपने लुक को और बेहतरीन बनाने में मदद करता है।
अज़ाज़ुल हक – चीफ कंटेंट ऑफीसर, मीडिया.मॉन्क्स इंडिया ने कहा, हमारे कैम्पेन में, अनन्या, जो अपने फैशन के लिए जानी जाती है और ब्रांड का चेहरा रही है, ने आदित्य को अमेजन फैशन की दुनिया से रूबरू कराया है। आदित्य यह देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं कि हमारे विशाल संग्रह और टॉप ब्रांडों के साथ अमेजन पर फैशन कितना सहज हो सकता है। यह आपको हर तरह के अलग-अलग लुक पाने में मदद करता है।
लांस नायक नजीर वानी के जीवन से प्रेरित बायोपिक बनायेंगे हरमन बावेजा
मुंबई,
बॉलीवुड अभिनेता-लेखक और फिल्मकार हरमन बावेजा अशोक चक्र विजेता दिवंगत लांस नायक नजीर वानी से प्रेरित बायोपिक इख्वान बनाने जा रहे हैं। हरमन बावेजा, बावेजा स्टूडियो के बैनर तले कश्मीर के पहले अशोक चक्र पुरस्कार विजेता दिवंगत लांस नायक नजीर वानी के जीवन से प्रेरित बायोपिक देशभक्ति फिल्म 'इख्वान' बनाने जा रहे हैं।
निर्माता हरमन बावेजा ने बताया, हम स्वर्गीय लांस नायक नजीर वानी की प्रेरणादायक यात्रा को सिल्वर स्क्रीन पर लाने के लिए सम्मानित और उत्साहित हैं। एक गलत दिशा में जाने वाले मिलिटेंट से लेकर असाधारण वीरता के साथ देश की सेवा करने तक की उनकी यात्रा एक ऐसी कहानी है जिसे दुनिया को देखना चाहिए। यह फिल्म हमारे देश की रक्षा के लिए दिए गए बलिदानों के लिए उन्हें, उनकी पत्नी और भारतीय सेना को श्रद्धांजलि है।
दिवंगत लांस नायक नजीर वानी की पत्नी महजबीन अख्तर ने कहा, एक परिवार के रूप में, हम अपने दिवंगत पति, अशोक चक्र पुरस्कार विजेता द्वारा किए गए बलिदानों पर बहुत गर्व करते हैं। हम 'इख्वान' के माध्यम से उनके रिज़िल्यन्स और बलिदान पर प्रकाश डालने के लिए हरमन बावेजा और बावेजा स्टूडियो के आभारी हैं। हम इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पराग पाटिल की फिल्म ‘लेडिज स्पेशल’ में प्रीति सिंह और पल्लवी गिरी के साथ धमाल मचायेंगे विमल पांडेय
मुंबई
टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले बन रही पराग पाटिल की भोजपुरी फिल्म ‘लेडिज स्पेशल’ में अभिनेता विमल पांडेय, अभिनेत्री प्रीति सिंह और पल्लवी गिरी के साथ धमाल मचाते नजर आएंगे।
लेडिज स्पेशल की शूटिंग इन दिनों जोर शोर से चल रही है। इस फिल्म का निर्माण पराग पाटिल पूरी भव्यता के साथ कर रहे हैं। इस फिल्म में देव सिंह और रिंकू घोष भी नजर आयेंगे। विमल पांडेय ने कहा कि यह फिल्म मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सबसे पहले तो फिल्म की कहानी मुझे बेहद पसंद आई थी और उसके बाद फिल्म की कास्ट एंड क्रु भी लाजवाब है। हम सभी मिलकर सेट पर अपना बेस्ट दे रहे हैं और उम्मीद है कि हमारा काम दर्शकों को पसंद आएगा। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी।
वही फिल्म की अभिनेत्री प्रीति सिंह ने कहा कि लेडिज स्पेशल वूमेन बेस्ड है और यह एक शानदार टीम के नेतृत्व में बनाई जा रही है। अब तक का सेट का एक्सपीरियंस हम लोगों ने काफी अच्छा शेयर किया है। उम्मीद है कि जब यह फिल्म पर्दे पर नजर आएगी तब दर्शकों का भी खूब मनोरंजन करेगी। वही फिल्म को लेकर पल्लवी गिरी ने कहा कि इस फिल्म में मेरा किरदार खास है, हालांकि उसे मैं अभी रिवील नहीं करूंगी। लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि जब यह फिल्म आप लोग सिनेमाघर में देखेंगे, तो आपको बेहद मजा आने वाला है।
लेडिज स्पेशल के निर्माता पराग पाटिल और आर आर प्रिंस है। इस फिल्म में विमल पांडेय, प्रीति सिंह और पल्लवी गिरी के साथ रिंकू घोष, देव सिंह, बालेश्वर सिंह, रीना रानी, अनीता रावत, माया यादव, ओ पी कश्यप, खुशबू यादव, निशा तिवारी, संजीव मिश्रा और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं। निर्देशक चिराग दत्त कश्यप हैं। डीओपी अमन पांडेय हैं।
More Stories
फेमस हॉलीवुड एक्टर जेम्स हॉलक्रॉफ्ट 3 सितंबर से लापते थे, जिनका मिला शव
हॉलीवुड एक्टर टायरेस गिब्सन को किया गिरफ्तार
मास एक्शन ड्रामा फिल्म देवरा पार्ट 1 का ट्रेलर रिलीज, जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के बीच छिड़ी समंदर पर बड़ी जंग