October 12, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

आंगनबाड़ी क्षतिग्रस्त, पालक अपने बच्चों को आंगनबाड़ी भेजने से डर रहे

शहपुरा
ग्राम पंचायत कनेरी में आंगनबाड़ी क्षतिग्रस्त भवन में लग रही है जिससे हादसे का अंदेशा बना रहता है पालक अपने बच्चों को आंगनबाड़ी भेजने से डर रहे हैं। कई बार ग्रामीणों द्वारा शासन प्रशासन स्तर पर नये आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए शिकायत एवं आवेदन दिए जा चुके परंतु जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं देते पंचायतों में लाखों रुपए की राशि विकास कार्य के लिए शासन द्वारा दी जा रही है है परंतु उसके बाद भी विकास कार्य नहीं हो पा रहे। और अभी तक आंगनबाड़ी भवन का निर्माण नहीं हो सका।

जर्जर भवन में लग रही है आंगनवाड़ी
मेंहदवानी जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कनेरी में आंगनवाड़ी भवन जर्जर स्थिति के कारण वहां के ग्रामीण जनों को अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र भेजने में असुविधा हो रही है, तो वही अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र भेजने में उनको डर लगने लगा है क्योंकि गांव में एक भी ऐसा नही है जिसमें आंगनवाड़ी चलाई जाए और बच्चों को बैठकर पढ़ाया और उन्हें भोजन वितरित किया जा सके। वही एक जर्जर भवन में आंगनवाड़ी केंद्र लगाए जा रहा हैं। वही उसी भवन में छोटे-छोटे बच्चों को बैठाकर उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है आंगनवाड़ी जिस भवन में लग रही है वह शासकीय स्कूल का अतिरिक्त कक्ष है जिसकी छत का प्लास्टर गिर रहा है ऐसे में कभी भी बच्चों के साथ हादसा हो सकता है इस कारण से पालक अपने बच्चों को आंगनबाड़ी नहीं भेज रहे हैं बच्चे आते हैं और आरो लेकर वापस चले जाते हैं।