October 12, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

दमोह में मालगाड़ी से टकराया जानवर, डिब्बों के निकले पहिए

दमोह

 दमोह में बड़ा रेल हादसा हो गया। जहां बीना कटनी रेल खंड पर दमोह जिला मुख्यालय पर दमोह रेलवे स्टेशन के पास स्थित पथरिया फाटक के नजदीक जानवर के टकरा जाने के बाद रेलगाड़ी के एक डिब्बे के पहिया निकल गए। गनीमत यह रही कि मालगाड़ी पलट नहीं पलटी और भीषण हादसा होने से टल गया। इस हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग एक साथ मौकास्थल पर एकत्रित हो गए।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। हालांकि, इसके बाद रेल यातायात लंबे समय तक प्रभावित होने के आसार है। फिलहाल, किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी बीना से दमोह से होकर कटनी की ओर जा रही थी। तभी अचानक रेलवे ट्रैक पर सांड आने से मालगाड़ी उससे टकरा गई, जिससे एक पहिया टूटकर बाहर निकल गया और रेल तेज आवाज आने के साथ ही रुक गई।