रायपुर
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी /हिन्दी माध्यम उच्च माध्यमिक विद्यालय सिमगा में प्रथम वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता एवं वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिक खेल कूद का आयोजन शाला परिसर एवं मिनी स्टेडियम में हुआ। खेलकूद का उद्घाटन सरस्वती माता के पूजा उपरांत राज्य गीत एवं राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ किया गया। प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर रेस, सेक रेस, जिक-जेक रेस ,मेंढक दौड़,चम्मच दौड़ पूर्व माध्यमिक स्तर पर 50 मीटर रिले रेस, टगा आफ वार बालक बालिका, कबड्डी बालक बालिका ,उच्चतर माध्यमिक टग आफ वार बालक बालिका, कबड्डी बालक बालिका, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, शॉट पुट, 100 मीटर रेस, रिले रेस आदि का आयोजन किया गया।
दो दिवसीय खेलकूद में सभी छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिका तथा पालक गण बड़े हर्ष के साथ शामिल हुए। वार्षिक उत्सव में जर्नी थू डायवर्सिटी थीम के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें केरल से लेकर जम्मू कश्मीर और गुजरात से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक की संस्कृति की छटा बच्चों ने अपने नृत्य से संपूर्ण भारत की एक छवि को प्रदर्शित किया वार्षिक उत्सव में प्राचार्य आशीष कुमार शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर बाद में आए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। मंच का संचालन शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्राओं द्वारा किया गया वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुनील माहेश्वरी अध्यक्षता श्री भागवत सोनकर एवं विशिष्ट अतिथि पार्षद संजय कोसले, अशोक देवांगन, वर्षा मनीष सोनी, पूजा यादव, अब्दुल खान, अनूप तिवारी, अखिलेश तिवारी, हीरेंद्र कोसले,मनहरण माली सुनीता यादव, अत्रि शर्मा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी एसके गेंदले आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रधान पाठक अमरताज मिंज किया गया।
More Stories
जल जगार महा उत्सव में जल सभा
माओवादियों से लोहा लेने वाले जांबाज जवानों से हुए रूबरू उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ई बाल तकनीक को सराहा