रायपुर
छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी लगातार दो दिन से जारी है। मामले में अब ईडी ने पुलिस विभाग के एक एएसआई को भी अपने शिकंजे में लिया। ईडी ने बीजापुर में तैनात एएसआई चंद्रभूषण वर्मा को हिरासत में लिया है। इसके अलावा भिलाई से भी चार लोगों को हिरासत में लेकर ईडी की टीम रायपुर पहुंच गई है। इनसे पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की बात कही जा रही है।
महादेव ऐप पर आनलाइन सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई जारी है। इसी बीच फरार बुकी यूसुफ पोट्टी के रायपुर में मौदहापारा स्थित घर पर ईडी की दबिश पड़ी। इसमें महादेव ऐप के लेनदेन के लिए फर्जी बैंक खातों के खुलासा हुआ है। इसके बाद से ही यूसुफ पोट्टी फरार है। यूसुफ के विदेश भागने की आशंका के चलते रायपुर पुलिस ने एलओसी जारी करने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है।
More Stories
छत्तीसगढ़ के नान घोटाला : साय सरकार ने जारी की अधिसूचना, होगी सीबीआई जांच
सेंट जोसेफ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म
छत्तीसगढ़-रायगढ़ में जमीन वापस मांग रहसे प्रदर्शनकारियों को अधिकारियों ने पीटा, जिंदल सीमेंट कंपनी ने 10 साल पहले कर लिया कब्जा