December 3, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

परिणाम जारी होने से पूर्व चयनित सूची चोरी के आरोप में सहायक अधीक्षक निलंबित

बिलासपुर

कर्मचारी भर्ती परीक्षा परिणाम जारी होने से पहले ही चोरी करने के आरोप में दोषी पाते हुए भू अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक खिलेंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार कलेक्ट्रेट की नजूल शाखा में कर्मचारियों की भर्ती के लिए पूरी प्रक्रिया जूम्मा-जूम्मा ही पूरी हुई थी और मेरिट लिस्ट तैयारी की जा रही थी लेकिन भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित होने के पहले ही कार्यालय में पदस्थ सहायक अधीक्षक खिलेंद्र यादव ने कम्प्यूटर में सुरक्षित मेरिट लिस्ट की सूची को कॉपी कर पेन ड्राइव में लेकर अपने पास रख लिया था। बताया जाता है कि इस सूची में चयनित उम्मीदवारों से संपर्क कर वह उनसे पैसों की मांग कर रहा था।

जिसकी जानकारी और शिकायत मिलने पर कलेक्टर सौरभ कुमार ने राजस्व सचिव को जांच के लिए उक्त शिकायत भेजी थी। जांच में शिकायत सही पायी गई, सहायक शाखा अधीक्षक खिलेंद्र यादव के पास से पेन ड्राइव को बरामद किया गया, जिसके बाद खिलेंद्र यादव को निलंबित करते हुए रायपुर शाखा में अटैच किया गया है।