October 7, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

जागरूकता रथ जगा रहा मतदान की अलख

मंडला

ग्रामीण मतदाताओं को ईव्हीएम मषीन से मतदान की प्रक्रिया से रूबरू कराने के लिए जागरूकता रथ गांव-गांव घूूमकर प्रेरित कर रहा है। आम निर्वाचन में मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा लें इसके लिए ईव्हीएम का प्रदर्षन किया जा रहा है। अलख जगाने के इस क्रम में मंगलवार को निवास विधानसभा के ग्राम सेमरखापा, मवईजर, चरगांव एवं बनियातारा तथा मंडला विधानसभा क्षेत्र के धनोरा, गोंझी, तालाब टोला एवं अतरिया में ग्रामीणजनों को ईव्हीएम मषीन के संबंध में जानकारी दी गई तथा मॉक पॉल के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया समझाई गई।

साथ ही मतदाता जागरूकता वाहन पर एलईडी वॉल के माध्यम से मतदाता जागरूकता संबंधी लघु फिल्मों का प्रदर्षन कर मतदान के प्रति जागरूक कर मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान ग्रामीणजनों को मतदान से संबंधित शपथ दिलाई गई। फोटोयुक्त मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मतदाता सूची से नाम काटने तथा आवष्यक संषोधन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।