बम्होरी
पुलिस अधीक्षक महोदय रोहित काश बानी जी ने फरारी इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया है इसी तारतम्य अधीक्षक महोदय सीताराम सतसैया एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम जीके मार्गदर्शन में थाना बमोरी कला पुलिस द्वारा प्रकरण क्रमांक 1118/13धारा279, 429भादवि में विगत 4 बरस से फरार चल रहे ₹5000 की इनामी स्थाई वारंटी नीलू उर्फ़ नारायण सिंह पिता राजेंद्र सिंह ठाकुर उम्र 41 वर्ष निवासी पुरुषोत्तम पुरा थाना बमोरी कला को विगत दिनांक 15 मई 2023 को मऊरानीपुर के डिग्री कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायालय जतारा में पेश किया गया
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
उक्त इनामी स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी में रश्मि जैन थाना प्रभारी बमोरी कला प्र आर 150 शैलेंद्र सिंह परिहार वा आर 549 संगम नायक की विशेष भूमिका रही
More Stories
मुनिश्री के सेवकों में शामिल एक शिष्य जैन समाज की लड़की को भगा ले गया, सात लोगों पर केस दर्ज
अष्टमी व नवमी पर कन्या भोज के दौरान एक मुस्लिम बच्ची को भी जिमाने के लिए बैठा लिया गया, हिंदू महिलाओं ने विरोध किया
कर्ज तले दबे होटल मालिकों ने थानाभवन और उत्तराखंड में तीन जगह एटीएम काटकर चोरी का प्रयास किया