
सिंगरौली
आजदी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश सरकार के तीन वर्षो की उपलंब्धियो को जन जन तक पहुचाने के लिए विकास रथ को सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू बैस, निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर अरूण परमार के द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण से हरी झण्डी दिखकर विकास रथ को जिले के तीनो जनपद में रवान किया गया।
विकास रथ जिले के बैढ़न विकास खण्ड में 5 दिवस, देवसर में 5 दिवस तथा चितरंगी में 5 दिवस तक घूम घूम कर प्रदेश सरकार की उपलंब्धियो को जन जन तक पहुचाने का कार्य करेगा। इस दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, पार्षद आशीष बैस, संजय सिंह, लालसा यादव आदि उपस्थित रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (नवाचार) वर्ष 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित
विशेष ट्रेन : पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर और इटारसी स्टेशनों से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी
आज जुटेंगे दुनियाभर के टेक्नो दिग्गज, स्वागत को तैयार अहिल्या नगरी