भोपाल
भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत भोपाल में पहले चरण में दो मेट्रो रूट को शामिल किया गया है। पहला, एम्स से करोंद और दूसरा भदभदा चौराहा से रत्नगिरी तिराहा तक बनेगा।
डीपीआर में इन पर करीब 6941 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं सुभाष नगर से करोंद तक मेट्रो रूट बनाने के लिए निर्माण एजेंसी चयन की प्रक्रिया चल रही है। इसकी अनुमानित लागत 647 करोड़ रुपए है। यह काम ईआईबी के लोन से किया जाएगा। राज्य सरकार से भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 710 करोड़ रुपए मिल गया है। अब केंद्र यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक (ईआईबी) से 2300 करोड़ रुपए और मिलेगा।
दूसरा रूट बनाने की तैयारी शुरू, बनेंगे 13 मेट्रो स्टेशन
भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तिराहा तक मेट्रो का दूसरा रूट बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके साथ 13 स्टेशन भी बनाए जाएंगे। मप्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसके निर्माण पर 1122 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अगले साल निर्माण कार्य जमीन पर दिखने लगेगा। दूसरा रूट तैयार करने के लिए तीन साल की समय सीमा तय की गई है। मेट्रो का दूसरा रूट करीब 13 किमी लंबा होगा। यह जमीन के ऊपर बनेगा।
More Stories
देवास-इंदौर रेलवे ट्रैक पर शहर स्थित चाणक्यपुरी रेलवे क्रासिंग पर एक युवक हमसफर एक्सप्रेस के सामने खड़ा हो गया
इंदौर में नशा सर चढ़कर वोला, शराब के नशे में धुत दो लड़कियों ने जमकर हंगामा, युवक की बाइक में जमकर की तोड़फोड़
बगैर अनुमति शहर में जहां-तहां होर्डिंग और फ्लैक्स टांगना विज्ञापन एजेंसी को महंगा पड़ा, 50 हजार जुर्माना, FIR भी दर्ज करने के निर्देश