December 22, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

मोटर साईकिल चोर गिरोह का भांडाफोंड, जिला धार एवं इंदौर से नौ लाख रूपये कीमत की 10 मोटर साईकिले जप्त

 5 पेशेवर शातिर बदमाशों को पकडनें में थाना मनावर पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता

धार
 मोटर साईकिल चोर गिरोह का मुखिया गंधवानी निवासी तिलकराज पिता गुलाबसिंह जर्मन निवासी बेहडदा का होकर इसके गिरोह के साथी कृष्णा पिता सुमेरसिंह किराडे निवासी धनतलाब,अरूण पिता चैनसिंह जमरा निवासी बेहडदा, रवि पिता करण मुवेल निवासी खण्डलाई, अक्षय उर्फ अक्की पिता दिनेश निवासी रणतलाब मनावर के साथ मिलकर लगातार धार एंव आसपास के जिलो मे पेशेवर रूप से मोटर साईकिल चोरी की वारदाते में संलिप्त थे। आऱोपीयो से जप्त कुल 10 मोटर साईकिलो मे से 5 मोटरसाईकिल थाना मनावर से, 2 मोटरसाईकिल थाना पिथमपुर ,1 मोटर साईकिल सागौर, 1 मोटर साईकिल इन्दौर,अन्य 1 मोटरसाईकिल सहित कुल 10 मोटरसाईकिले किमती दस लाख रू की जप्त कर कुल 9 अपराधो का निराकरण किया गया है ।

आरोपी तिलकराज उर्फ तिलक पिता गुलाबसिंह जर्मन निवासी बेहडदा पेशेवर रूप से मोटर साईकिल चोरी करता रहा है जो की थाना गंधवानी के अपराध क्रमांक 102/22 धारा 457, 380 भादवि में एक वर्ष से फरार बना हुआ था ।
आरोपी संघटित रूप से काम कर दो से तीन की संख्या में जाकर अलग-अलग कार्य विभाजन (रेकी करना, नजर रखना, चोरी करना, बेचना ) कर मोटर साईकिल चोरी को अंजाम देते थे और चोरी कर वाहनों को सस्ते में बेचने के प्रयास करते थे पैसे आने पर मुर्गा, शराब पार्टी कर, इंदौर मॉलो में घुमना, किमती कपड़े खरीदकर पैसा खर्च करते थे ।  

घटना का संक्षिप्त विवरण  – (1) फरियादी पंकज मोर्य निवासी पलासिया धामनोद की मोटर साईकिल बजाज पल्सर MP11ZA8545 चोरी पर थाना मनावर पर कायम अप क्र 382/23 धारा 457, 380 भादवि । (2) फरियादी शोभाराम मसानिया निवासी देदला की हिरो एच एफ डिलक्स MP11MT9689 चोरी पर थाना मनावर पर कायम अप क्र 390/23 धारा 457, 380 भादवि । (3) फरियादी कैलाश मेवाडा निवासी सादलपुर की हिरो होण्डा स्पलेण्डर क्र MP11MM6257 की चोरी पर थाना मनावर पर कायम अप क्र 392/23 धारा 379 भादवि, (4) फरियादी गजेन्द्र कुमार जैन निवासी कनाडिया इन्दौर की होण्डा साईन MP09VC6518 की चोरी पर थाना पिथमपुर पर कायम अप क्र 47/22 धारा 379 भादवि, (5) फरियादी दिलीप भाभर निवासी महू इन्दौर की हिरो एचएफ डिलक्स क्र MP09VH4298 की चोरी पर थाना पिथमपुर पर कायम अप क्र 202/23 धारा 379 भादवि (6) फऱियादी नितिन परमार निवासी नयापुरा इन्दौर की हिरो एचएफ डिलक्स MP09VG4254 की चोरी (7) फरियादी रूपसिंह भील निवासी केट रोड इन्दौर हिरो एचएफ डिलक्स मोटर साईकिल MP09QX7736 की चोरी पर थाना सागौर पर कायम अप क्र 141/23 धारा 379 भादवि, (8) फरियादी गोविन्द रावत निवासी सोनगाँव हिरो एचएफ डिलक्स MP11BD5329 की चोरी पर थाना मनावर पर कायम अप क्र 375/23 धारा 379 भादवि, (9) फरियादी वसीम खान निवासी मुसाखेडी इन्दौर की बजाज पल्सर क्र MP09VF6088 की चोरी पर थाना मनावर पर कायम अप क्र 406/23 धारा 457, 380 भादवि, (10) फऱियादी पलास हार्डिया निवासी गाडी अड्डा जुनी इन्दौर की होण्डा एक्टिवा स्कुटी MP09UQ6340 की चोरी पर थाना तिलक नगर इन्दौर पर कायम अप क्र 81/23 धारा 379 भादवि का कायम था ।

== आज दिनांक 10.04.23 को प्रात: सिंघाना रोड सेमल्दा फाटा के पास दौराने वाहन चैकिंग मुखबीर सूचना पर मोटर साईकिल साईकिल होण्डा साईन को पकडा जिस पर चालक तिलकराज पिता गुलाब, अक्षय उर्फ अक्की पिता दिनेश, कृष्णा पिता सुमेरसिंह सवार थे जो सन्देहास्पद होने से हिरासत मे लिया जाकर पुछताछ की गई वाहन की जाँच करते वाहन चोरी का पाया जाने से आऱोपीयो को विधिवत गिऱफ्तार कर वाहन जप्त किया गया, अग्रीम पुछताछ के दौरान अन्य आऱोपी अरूण पिता चैनसिंह, रवि पिता करण की गिरफ्तारी की जाकर विभिन्न मामलो में चोरी गई 9 अन्य मोटर साईकिले आरोपीयो से जप्त की गई ।     

उल्लैखनीय कार्यवाही – श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर दैहात, श्रीमान उपपुलिस महानिरीक्षक महोदय दैहात इन्दौर के निर्देशन में समस्त जिला पुलिस अधीक्षको द्वारा लगातार संपत्ति संबंधी अपराधियों की पतारसी एंव गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारियो को निर्देशित किया जा रहा है, जिसके तारतम्य मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार श्री मनोज कुमार सिंह एंव श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महोदय जिला धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन एंव श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर श्री धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक नीरज बिरथरे द्वारा उनि नीरज कोचले के साथ एक टीम तैयार कर मोटर साईकिल चोर (1) अक्षय उर्फ अक्की पिता दिनेश भिलाला 20 साल निवासी रणतलाव थाना मनावर (2) तिलकराज उर्फ तिलक पिता गुलाबसिंह जर्मन जाति भिलाला उम्र 22 साल निवासी बेहडदा थाना गंधवानी (3) कृष्णा पिता सुमेरसिंह किराडे भिलाला उम्र 22 साल निवासी धनतलाब थाना गंधवानी (4) अरूण पिता चैनसिंह जमरा भिलाला उम्र 19 साल निवासी बेहडदा थाना गंधवानी (5) रवि पिता करण मुवेल भिलाला उम्र 22 साल निवासी खंडलाई थाना मनावर की की गिरफ्तारी कर आऱोपीयो से थाना मनावर, थाना सागौर, थाना पिथमपुर, थाना तिलक नगर इन्दौर से चोरी गई कुल 10 मोटर साईकिले बरामद की गई ।   

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी मनावर कार्यवाहक निरीक्षक नीरज बिरथरे के साथ, उनि नीरज कोचले, उनि राहुल चौहान, सउनि राजेश हाडा, प्र आऱ 848 नवलसिंह, आर 638 ललित कुमरावत, आऱ 945 राघवेन्द्र परमार, आर 378 लखन निंगवाल, आऱ 654 राहुल बांगर, आर 1080 सुनिल, आऱ 382 सौरभ, सायबर सेल धार से आर 71 सर्वेशसिंह सौलंकी, आऱ 223 प्रशान्त  सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।