स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

खरगोन में मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 20 घायल

खरगोन

मिर्च तोड़ने के लिए खरगोन आ रहा है मजदूरों से भरी पिकअप असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में 20 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची और 108 के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है। मजदूर टांडा बारूद क्षेत्र से खरगोन आ रहे थे इसी बीच सनखेड़ा के पास वाहन असंतुलित होकर पलट गया। जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है। वहीं मरीजों की संख्या अधिक होने से अस्पताल में व्यवस्था गड़बड़ा गई है। पलंग उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों को जमीन पर गद्दे डालकर उपचार दिया जा रहा है।

 

मकान का हिस्सा गिरने से महिला के पैर में आई चोट

अंदड़। गांव में हवा, आंधी व तेज वर्षा से एक मकानों के चद्दरें उड़ गई व दीवारें टूट गई। इसमें एक महिला को पैर में चोट आई। क्षेत्र के बालखड़िया, सिरलाय,रेहगांव जमनिया अंदड, चोंडी व कई गांवों में आंधी-तूफान से नुकसान हुआ है। वहीं जामिया गांव में मनीषा पुत्र अंबाराम के मकान पर पास ही दो मंजिला मकान के ऊपर की दीवार का हिस्सा उसके कच्चे मकान पर गिर गया। उस समय मनीषा अपने बच्चे के साथ खटिया पर सो रही थी। दीवार उसके मकान पर गिरने से चद्दर उसके पैरों पर गिरी जिससे उसके पांव में चोट आ गई। मनीषा को खरगोन अस्पताल लाया गया। घटना के समय मनीषा का चार माह की बच्ची जो कि पास ही झोली में सोई थी, वह सुरक्षित है। इसी प्रकार सीरलाइ में भी दो मवेशी के घायल हो गए।