Blaupunkt की तरफ से बहुत सारे प्रोडक्ट बाजार में उतारे जा रहे हैं। हाल ही में कंपनी की तरफ से नया Neckband लाया गया है। BE120 Touch ENC के नाम से आने वाले इस प्रोडक्ट में क्या-क्या खासियत आपको मिलने वाली हैं ये जानना भी बहुत जरूरी है। ऐसे में आप इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज ही घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। लेकिन इससे पहले कुछ चीजों के बारे में जानना बहुत जरूरी है।
Blaupunkt BE120 टच ENC नेकबैंड में वॉल्यूम अप-डाउन करने से पहले बहुत सारे फीचर्स दिए जाते हैं। इसमें वन टच कॉल रिजेक्ट करने से लेकर आनसर करने तक का भी फीचर दिया जाता है। टच सेंसर भी इसमें मिलने वाला है। साथ ही टैप या स्वाइप के जरिए वॉल्यूम अप एंड डाउन भी किया जा सकता है। इसमें एनवायरमेंट नॉइस कैंसिलेशन फीचर भी दिया जाता है जो काफी अच्छा ऑप्शन साबित होता है।
नेकबैंड में आपको नया मोड दिया जाता है और जब आप इसका यूज करेंगे तो आपको हवाई जहाज में भी क्लियर साउंड मिल सकता है। यही वजह है कि ये लोगों की पहली पसंद भी बन गया है। गेमर्स के लिए भी ये अच्छा ऑप्शन होने वाला है क्योंकि आप जब गेमिंग करेंगे तो आपको बाहर का साउंड नहीं आएगा। ये आपको काफी अच्छा एक्सपीरियंस ऑफर करता है।
Blaupunkt नेकबैंड BE120 में ऑटो मैगा लॉक सिस्टम दिया गया है, जो यूज न होने पर इस नेकबैंड को ऑटोमेटिक ऑफ कर देता है, जिससे इस नेकबैंड की बैटरी लाइफ बढ़ जाती है। Blaupunkt नेकबैंड BE120 दो कलर ऑप्शन ऑल ब्लैक और ब्लू ब्लैक कलर में आता है। Blaupunkt नेकबैंड BE120 को वैसे तो 5,999 रुपए के प्राइस पर लॉन्च किया गया है, लेकिन फिलहाल कंपनी की ओर से इस पर 77 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में इस नेकबैंड को आप केवल 1,399 रुपए में खरीद सकते हैं। Blaupunkt BE120 नेकबैंड को आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकते हैं।
More Stories
जानिए साइबर ठगी से बचने का शानदार तरीका
खराब दिनचर्या से दिल पर पड़ सकता है गहरा असर
ब्रेस्ट में दिखे ये बदलाव तो तुरंत करें डॉ. से संपर्क, बढ़ रहा कैंसर का खतरा