
बड़वानी
जिले में 28 फरवरी से चल रहे भौंगर्या पर्व के तहत रविवार को बड़वानी नगर में भौंगर्या हाट बाजार में प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता चौहान एवं श्री बरमा सोलंकी भी सम्मिलित हुए।
इस दौरान शहर के कारंजा चौराहे से दशहरा मैदान तक चल समारोह निकाला गया। जिसमें प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी सम्मिलित हुए।
दशहरा मैदान पर आयोजित भौंगर्या पर्व के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणो एवं शहरवासियों द्वारा ढोल मांदल की थाप पर भगौरिया किया गया। इस दौरान प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने समारोह में आये सभी ढोल-मांदल के सदस्यों को 1-1 हजार रुपये की नगद राशि भी प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की।
More Stories
प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित हुई मध्यप्रदेश की साइबर तहसील पहल
जनसेवा का प्रभावी माध्यम है सिविल सेवा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मंडल ने टर्नआउट और गेट सुधार कर यात्रियों की सुरक्षा को दी मजबूती