कटनी
मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार ‘‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023’’ अंतर्गत 23 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की पात्र महिला हितग्राहियों की जानकारी लाड़ली बहना पोर्टल में प्रविष्टि हेतु 25 मार्च से 30 अप्रैल 2023 तक कैम्प का आयोजन किया जाना है। सोमवार को जिले में 06 जनपद पंचायत एवं 4 नगरी निकाय के कुल 485 स्थलों पर कैम्प का आयोजन किया गया।
ई गर्वर्नेंस के जिला अधिकारी सौरभ नामदेव ने बताया कि सोमवार को नगर परिषद विजयराघवगढ मंे 27 आवेदन, नगर परिषद बरही में 27 आवेदन, नगर परिषद कैमोर में 71 आवेदन, जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ मे 402 आवेदन, जनपद पंचायत रीठी में 648 आवेदन, जनपद पंचायत बडवारा में 660 आवेदन, जनपद पंचायत कटनी मे 652 आवेदन, जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा मे 609 आवेदन, जनपद पंचायत बहोरीबंद मे 1313 आवेदन तथा नगर निगम कटनी में 3159 आवेदन इस प्रकार शाम 6 बजे तक कुल 7568 आनलाईन आवेदन जमा किये गए। ऑनलाईन फीडिंग की प्रक्रिया अभी भी जारी है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह ने बताया कि कैम्प में 485 कैम्प प्राभारी के साथ 1870 सहायकों की डयूटी भी लगाई गई है। निर्धारित समय प्रातः 10 बजे से पात्र 23 से 60 वर्ष की महिलाओं को, जिनका के.वाईसी पूर्ण है उन्हे योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु आमंत्रित किया गया। इस दौरान शाम 6 बजे तक कुल 7568 लाड़ली बहना द्वारा कैम्प में उपस्थित होकर अपने- अपने आवेदन प्रस्तुत किये। आयोजित सभी कैम्पों में भारी उत्साह देखा गया। इस दौरान विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय प्रतिनिधि द्वारा महिलाओं का स्वागत किया जाकर आवेदन भरने में सहयोग किया गया।
जहां मिला नेटवर्क वहीं प्रदान की ऑनलाईन आवेदन की सुविधा
शिविर के दौरान रीठी के जंगल के बीच स्थित दूरस्त ग्राम नेगवा मंे जहां नेटवर्क जहां प्रायः मोबाइल नेटवर्क की समस्या रहती है, वहां पंचायत सचिव पुष्पेन्द्र मिश्रा ने सोमवार को 15 महिलाओं का मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का आनलाईन आवेदन भरा।
योजना के तहत मार्च, अप्रैल माह में आवेदन भरे जायेंगे। परीक्षण के बाद अंतिम सूची 01 मई 2023 को जारी की जायेगी। अंतिम सूची पर दावे आपत्तियां प्राप्त करने के लिये 15 मई तक की तिथि निर्धारित की गई है। प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण 16 से 30 मई 2023 तक किया जायेगा। पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची 31 मई को जारी की जायेगी और 10 जून 2023 से पात्र बहनों के खातों में 01-01 हजार रुपये की राशि डालना प्रारंभ होगा। इस योजना में प्रतिमाह 10 तारीख को बहनों के खाते में राशि डाली जायेगी।
More Stories
मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान भैरूंदा में “ग्राम विकास सम्मेलन” में हुए शामिल
प्रधानमंत्री जी की कार्यपद्धति से हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी: CM डॉ. मोहन यादव
छतरपुर तहसील में बाबू का शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल