रायपुर
बड़ा अशोक नगर दुर्गा चौक स्थित बुजुर्ग ठगे यादव के घर में कार घुस गई। यह हादसा सुबह लगभग 08 बजकर 15 बजे की है। एक वेगेनार कार टेलर युवक और साइकिल बनवाने आए युवक को कुचलते हुए घर में घुसी। कार ने बाइक को भी रौंदा।
इस हादसे में दो लोगों को गंभीर चोट आई है। कार ड्राइवर शराब के नशे में था। वहीं बताया जा रहा है कि घटना के डेढ़ घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुला कर दोनो घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अंबेडकर अस्पताल भेजा।
More Stories
छत्तीसगढ़ में फेंगल चक्रवाती तूफान का असर, दिनभर बादल और बारिश के आसार
छत्तीसगढ़-जगदलपुर में मॉडिफाई साइलेंसर वाली 18 बुलेट पकड़ीं, रात में चेकिंग से मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़-रायगढ़ में गड्ढे में घंटों फंसा रहा हाथी का बच्चा, ग्रामीणों ने बचाई जान