बिलासपुर
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बिलासपुर के जिलाध्यक्ष शेरू असलम को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। जिलाध्यक्ष के द्वारा किसान को धमकने का वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे।
वायरल वीडियो में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जमीन के कब्जे को लेकर एक किसान उमेंद्र साहू को धमकाते नजर आ रहे हैं जबकि किसान विनम्रता से बात कर रहा है। जिलाध्यक्ष किसान पर जबरन कब्जा का आरोप लगाकर दस्तावेज मांग रहा हैं। वे गाली देते भी दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वे कहते हैं कि तुम्हे पता नहीं मैं जिलाध्यक्ष हूं, उठाकर ले जाऊंगा। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शेरू असलम द्वारा किसान उमेंद्र कुमार साहू को उठा लेने की धमकी देने के मामले में सरकंडा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
More Stories
पं गंगाप्रसाद बाजपेयी का पुण्य स्मरण इसलिये जरुरी मात्र 12 वर्ष उम्र में झण्डा फहराना अतिस्मरणीय-अमर अग्रवाल
राजस्व सेवाओं में नवाचार के लिए पटवारियों का प्रशिक्षण
मंत्री देवांगन ने स्कूल, आंगनबाड़ी में खाना पकाने के लिए गैस सिलेण्डर का किया वितरण