
रायपुर.
छत्तीसगढ़ में बीजपी की सरकार बनने के बाद पहली बार बड़ी संख्या में आईपीएस ऑफिसर्स का तबादला किया गया है। जिस ट्रासफर लिस्ट का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे वो आधी रात जारी कर दी गई है। राज्य शासन ने रेंज आईजी और 25 जिलों के पुलिस कप्तानों का ट्रांसफर कर उन्हें नई जगह पर पदस्थ किया है। गृह विभाग ने कुल 44 आईपीएस ऑफिसर्स का तबादला किया है।
केंद्र से डेपुटेशन पर लौटे अमरेश मिश्रा को रायपुर संभाग का नया आईजी बनाया गया है। साल 2011 बैच के आईपीएस संतोष कुमार सिंह को रायपुर का नया एसएसपी बनाया है। वहीं रायपुर के वर्तमान एसएसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल को बस्तर संभाग भेज दिया गया है। इसके साथ ही आईपीएस डॉ. आनंद छाबड़ा, अजय कुमार यादव, बद्री नारायण मीणा को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में पदस्थ किया गया है। आईपीएस दीपांशु काबरा को परिवहन विभाग से हटाकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा जशपुर के एसपी आईपीएस डी. रविशंकर को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है। इस सम्बंध में छत्तीसगढ़ शासन गृह पुलिस विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिए हैं।
More Stories
डोंगरगढ़ में चैत्र नवरात्रि पर रूकेंगी ये ट्रेनें
परिवहन कर्ताओं की समस्याओं से अवगत हुए अंजय शुक्ला
बेंगलुरु की टेक कंपनियों को भाया छत्तीसगढ़, 3700 करोड़ से अधिक के हुए करार