
रायपुर
10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह चुनाव प्रचार के लिए बेंगलुरु जाएंगे। डॉ रमन सिंह 25 और 26 अप्रैल को बोम्मनहल्ली विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे और यहां एक पत्रकार वार्ता भी करेंगे।
अरुण साव और अजय चंद्राकर कर्नाटक रवाना
वहीं, दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव और अजय चंद्राकर चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक रवाना हो गए हैं। अरुण साव कर्नाटक के अरसीकेरा विधानसभा में प्रचार करेंगे तो वहीं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर नागामंगला विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। पूर्व मुखयमंती डॉ रमन सिंह आज शाम को कर्नाटक के लिए रवाना होंगे।
More Stories
जमीन का कब्जा दिलाने पहुंचे कर्मी पर हमला, पुलिस ने 6 आरोपियों को भेजा जेल
आयुक्त चिकित्सा शिक्षा शिखा राजपूत तिवारी ने अम्बेडकर अस्पताल का किया निरीक्षण
पीसीसीएफ श्रीनिवास राव पर पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप