
अमरूद, बादाम, नीम और पीपल के पौधे रोपे
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, बादाम, नीम और अमरूद के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ राज्य सभा सदस्य सुमेर सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक भूपेन्द्र आर्य और बाबूलाल महाजन ने भी पौध-रोपण किया।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ संत त्रिलोकदास उदासीन, स्वामी देव स्वरूपानंद जी और महंत हृदयगिरि महाराज ने भी पौधे लगाए। सर्वप्रसम जैन, ऋषि कुमार सिंह, श्रीमती अनिता मंडलोई ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे रोपे। पौध-रोपण में सर्वसौरभ तिवारी, लकी गुप्ता, सुमित नामदेव, अरूण बघेल, प्रहलाद सिंह लोधी, चंचल सिंह राजपूत, विकास आर्य, गजराज यादव, हेमंत सिंह, राहुल पवार और दवेन्द्र चौधरी भी शामिल हुए।
More Stories
‘ यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित…’, बुलडोजर जस्टिस पर भी CM योगी ने दिया जवाब
भिंड ग्वालियर सिक्स लेन हाईवे की शीघ्र मंजूरी एवं गौ अभ्यारण को लेकर विशाल जन जागरण धर्म यात्रा कल
ईडी की करोड़पति सिपाही सौरभ शर्मा पर बड़ी कार्रवाई, 92 करोड़ की संपत्ति अटैच