पौधा लगाकर मनाई स्वर्ण जयंती
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के 50 वर्ष पूर्ण होने पर किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल को शुभकामनाएँ दीं। मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्री पटेल के साथ निवास परिसर में सिंदूर का पौधा भी लगाया। विज्ञान, प्रौद्योगिकी और सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी पौध-रोपण में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री चौहान को मंत्री कमल पटेल ने कृषि विपणन बोर्ड के स्वर्ण जयंती वर्ष पर केन्द्रित स्मृति-चिन्ह भेंट किया। कृषि उत्पादन के नियमित और सर्वांगीण विकास तथा कृषकों के हितों के संवर्धन के लिए वर्ष 1973 में मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड का गठन किया गया था। मुख्यमंत्री चौहान के साथ बालिका देविका गौर ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाया।
More Stories
राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन जन-औषधि केंद्रों का शुभारंभ किया
मंडला और बालाघाट में ईद-ए-मिलाद के जुलूस के दौरान ‘फिलिस्तीनी झंडे’ लहराने के लिए मामले दर्ज किए गए
मां शारदा देवी मंदिर का रोपवे 12 दिनों तक बंद रहेगा, दर्शन के लिए सीढ़ियों से जाना होगा