मुख्यमंत्री के 64 वे जन्म दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षा रोपण
सिंगरौली
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 64 वे जन्म दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के समीप स्थित शिव वाटिका उद्यान में नगर निगम सिंगरौली के द्वारा वृहद स्तर वृक्षारोपण कराया गया। एवं पौधो की फोटो वायुदूप एप में अपलोड कराया गया। विदित हो कि आज नगर निगम महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय,आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह, पार्षद श्रीमती सीमा जयसवाल, संतोष शाह सहित नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारियो सहित आईसी टीम के सदस्यो द्वारा वृहद स्तर पर पौधारोपण कर फोटो वायुदूप एप में अपलोड किया गया।
इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री नगर नगर निगम व्ही.पी उपाध्याय, उपायुक्त आर.पी बैस, फायर अधिकारी अजय प्रताप सिंह, सहायक यंत्री रत्नकार गजभिये, प्रवीण गोस्वामी, नवजीवन विहार प्रभारी भूपेन्द्र सिंह, उपयंत्री पी.के सिंह, अनुज सिंह सहित सीटाडेला प्रबंधक रावेन्द्र सिंह आदि के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।

More Stories
रायसेन की बरेली तहसील को जिला बनाने की मांग फिर जोर पकड़ रही, दिसंबर में आएगी पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट
श्रीमद भगवद गीता ज्ञान प्रतियोगिता में अधिक से अधिक हिस्सेदारी हो : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
लाड़ली बहनों के खाते में इस बार 1,500 रुपए, तारीख और तरीका तय