मुख्यमंत्री का ग्वालियर में हिन्दी भवन के निर्माण की पहल के लिए आभार व्यक्त
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में आँवला, करंज और गुलमोहर के पौधे लगाए और श्रमदान किया।मुख्यमंत्री के साथ दैनिक स्वदेश ग्वालियर समूह के संपादक अतुल तारे, अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्य भारत प्रांत के अध्यक्ष डॉ. कुमार संजीव और मंत्री धीरज शर्मा ने पौध-रोपण किया। मध्य स्वदेश भोपाल के प्रबंध संपादक सौमित्र जोशी, विनोद दुबे, राजलखन, पंकज शुक्ला और अन्य प्रतिनिधि पौध-रोपण में शामिल हुए।मुख्यमंत्री चौहान द्वारा ग्वालियर में हिन्दी भवन के निर्माण की पहल के लिए तारे, डॉ. कुमार संजीव और धीरज शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ आज शंभवी वूमेंस क्लब भोपाल की सदस्य सुरेखा शर्मा, माला विजयवर्गीय, अमिता गुर्जर, नम्रता मंडल, डॉ. पारुल, निकिता बंसल, श्रद्धा सिंह, पूजा सोनी, मोनिका अग्रवाल और अंजू भरत पटेल ने भी पौधे लगाए।
More Stories
सीतापुर-हनुमना सिंचाई परियोजना के लिए समन्वित प्रयास कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करें – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
बिजली उपभोक्ता अब उपाय ऐप के जरिए भी करा सकेंगे केवायसी
पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र पूर्व मंत्री दीपक जोशी की भाजपा में वापसी, शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में ली सदस्यता