थैलेसीमिया बीमारी से स्वस्थ हुए बालक विनायक परमार ने भी लगाए पौधे
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, जामुन और कदंब के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ शुजालपुर के 8 वर्षीय बालक विनायक परमार ने पौधा लगाया। विनायक, थैलेसीमिया की बीमारी से पीड़ित थे।
मुख्यमंत्री चौहान की पहल पर स्वेच्छानुदान मद से सहायता राशि उपलब्ध करा कर उनका इलाज बेंगलुरु के मजूमदार शॉ अस्पताल में कराया गया, अब वे स्वस्थ हैं। बालक विनायक और उनके परिजन संतोष परमार, श्रीमती कोमल परमार, चुनचुन और महेंद्र ने मुख्यमंत्री चौहान का आभार माना और पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री के साथ सर्वअशोक चौहान, दीपक चौहान, प्रहलाद चौहान, शिव चौहान, सुवैष्णवी, पूजा, पूनम आदि ने भी पौधे रोपे। विनय शर्मा और कुमारी प्रतीति ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ सामाजिक कार्यकर्ता और जन-प्रतिनिधि भी पौध-रोपण में शामिल हुए।
More Stories
राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह : स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानी
पत्रकार बीमा योजना में बढ़े हुए प्रीमियम का भार राज्य सरकार उठाएगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने रखी है एक नए सशक्त और समृद्ध भारत की नींव- मुख्यमंत्री डॉ. यादव