
रायपुर.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कार्यालय ने प्रदेश के लोगों से सीधे संवाद स्थापित करने के लिए एक वॉट्सऐप चैनल लॉन्च किया है. इस वॉट्सऐप चैनल के जरिए छत्तीसगढ़ के लोगों को राज्य की हर जानकारी सीधे-सीधे मिलेगी. अब छत्तीसगढ़ की जनता को मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रदेश की हर जानकारी फौरन मिल सकेगी.
प्रदेश के लोग सीधे वॉट्सऐप के जरिए सीएम विष्णु देव साय से संवाद स्थापित कर सकेंगे. इस चैनल से कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है. इस चैनल के माध्यम से लोग आसानी से अपने विचार और चिंताएं सीएम कार्यालय के साथ शेयर कर सकते हैं
''मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के लिए छत्तीसगढ़ की जनता 'एक परिवार' है और मुख्यमंत्री के साथ संचार के सरल माध्यम वॉट्सएप के जरिए 'छत्तीसगढ़ परिवार' के हर सदस्य से आसानी संवाद करने के लिए राज्य सरकार ने सीजी संवाद नाम से एक आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल शुरू किया है।”
चैनल लिंक https://whatsapp.com/channel/0029VaJ913fDzgTFi7Z4Mw2R यह है।
More Stories
परिवहन कर्ताओं की समस्याओं से अवगत हुए अंजय शुक्ला
बेंगलुरु की टेक कंपनियों को भाया छत्तीसगढ़, 3700 करोड़ से अधिक के हुए करार
छत्तीसगढ़ बनेगा टेक्सटाइल हब, Punit Creations का बड़ा निवेश प्रस्ताव